देशी ज्वैलरी डिजाइन –
देशी ज्वैलरी का कोई भी आभूषण बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध होता है। जिसको हर किसी के द्वारा पसंद किया जाता है। आइए जानते है। देशी ज्वैलरी के न्यू कलेक्शन की डिजाइन के बारे में
बाजूबंद की डिजाइन –
ये एक एंबॉज फैंसी बाजूबंद की डिजाइन हैं। जो दिखने में बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लग रही है। बाजूबंद की इस डिजाइन को आप 7 तोला यानी 84 ग्राम तक बना सकते हैं। और इसमें जो भी नगीना व मीना का काम किया गया है। वहा पर आप अपने हिसाब से करवा सकते हैं। बाजूबंद की ये डिजाइन बहुत ही शानदार लग रही है।
देशी आड़ की डिजाइन –
ये एक फैंसी देशी आड़ की डिजाइन हैं। जिसे आप 10 तोला में बनवा सकते हैं। इसमें जो जालीदार चटाई लगाई गई है। वो दिखने में बहुत ही ज्यादा शानदार लग रही है।
सोहन कंठी की डिजाइन –
एंबोज फैंसी रखड़ी सेट की डिजाइन हैं। जिससे आप 6 तोला में बनवा सकते हैं। दोस्तो ये डिजाइन देखने में बहुत ही ज्यादा शानदार लग रही है। दोस्तो इस डिजाइन में जो सफेद मोती लगाए गए हैं। जो बहुत ही शानदार लग रही है।
रखड़ी सेट की डिजाइन –
यह एक फैंसी रखड़ी सेट की डिजाइन हैं। जिससे आप 36 ग्राम यानी 3 तोले में बनवा सकते हैं। रखड़ी सेट की इस डिजाइन में बहुत ही शानदार मीना कारी की गई है। जो देखने में बहुत ही ज्यादा शानदार लग रही है।