Bitcoin – बिटकॉइन –
दोस्तो 1 रूपए की वैल्यू ₹1, $1 की वैल्यू ₹75 और एक बिटकॉइन की वैल्यू है। ₹30,73,735 ऐसा क्यों? बिटकॉइन क्या होता है बिटकॉइन की डेटा माइनिंग क्या होती है। डेटा माइनिंग से कैसे आप और मैं पैसा कमा सकते हैं? क्यों पूरी दुनिया भाग रही है? बिटकॉइन में इन्वेस्ट करने के लिए, क्या बिटकॉइन को हैक नहीं किया जा सकता? सारे डाउट क्लियर होंगे। तो दोस्तो, मै आप सभी का स्वागत करता हूं इस पोस्ट में और आइए जानते है। बिटकॉइन क्या है। बिटकॉइन से संबंधित कुछ सवालों के बारे में जो आपके मन में होंगे।
बिटकॉइन क्या है। ( Bitcoin kya hai ) |
1. बिटकॉइन (Bitcoin) का रेट क्या है ?
– दोस्तो एक बिटकॉइन की कीमत 39197$ Us डॉलर है जो की 29,91,955 भारतीय रूपयो के बराबर है।
2. बिटकॉइन किस देश की करेंसी हैं।
– दोस्तो बिटकॉइन को सतोषी नाकामोतो ( जापान का नागरिक ) ने 2009 में बनाया था। और 2009 के बाद किसी को नहीं पता कि यह संतोषी नाकामोटो जो इंसान है। ये कहाँ गया? कौन है? आज तक इसकी मिस्ट्री बनी हुई है।
3. बिटकॉइन का मालिक कोन है ?
– दोस्तो बिटकॉइन के मालिक की बात करे तो इसे सतोषी नाकामोतो ने 2009 बनाया था। सतोषी नाकामोतो का जन्म 5 अप्रैल 1975 को जापान में हुआ था।
4. बिटकॉइन को कैसे खरीदे ?| Bitcoin क्या है ? | Bitcoin को ऑनलाइन कैसे खरीदे ?
– दोस्तों आप के मन में ये सवाल भी होगा कि आखिर में बिटकॉइन को किस तरह खरीद सकते हैं और किस तरह बेच सकते हैं। तो बिटकॉइन खरीदने के लिए आपको एक मोबाइल ऐप या फिर किसी वेब साइट का सहारा लेना होगा। तो इंडिया में दो ही पॉपुलर वेबसाइट है। सबसे पहले है Zeb pay और दूसरा है यूनोकॉइन। (Unocoin) ये दो पॉपुलर वेबसाइट है जहाँ से आप बिटकॉइन को खरीद सकते हैं और बिटकॉइन को बेच सकते है।
– तो इसके लिए आपको इनके वेबसाइट या फिर मोबाइल ऐप को डाउनलोड करना होगा और वहाँ पे आपको साइन अप करना होगा। साइन अप मैं आपको अपने मोबाइल नंबर एंटर करना होगा तो वहाँ पर आपको कुछ डॉक्यूमेंट सबमिट करने होंगे जैसे कि वोटर आइडी कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट ही डिटेल, तो जैसे ही आप ये सारे डीटेल्स को सबमिट कर देंगे उसके बाद यह कंपनी आपके डॉक्यूमेंट को वेरीफाई करेंगे। उसके बाद 24 घंटे बाद आपके अकाउंट को एक्टिवेट कर देंगे तो जैसे अकाउंट एक्टिवेट हो जाएगा, उसके बाद आप यहाँ पे लॉगिन करके अपने बैंक अकाउंट से पैसा डिपॉजिट कर सकते हैं। तो डिपॉजिट करने के बाद आप उन पैसों को बिटकॉइन में कन्वर्ट कर सकते हैं।
– यहाँ पे ये जरूरी नहीं है कि आप एक बिटकॉइन को पूरा खरीदे। आप जीतने मर्जी रुपए का बिटकॉइन खरीद सकते हैं। आप चाहे तो ₹1000, ₹2000, 3000, 50,000, 1,00,000 ₹2,00,000 का आसानी से बिटकॉइन खरीद सकते हैं तो जैसे आप पैसा डिपॉजिट कर लेंगे और आप उस पैसे को आसानी से बिटकॉइन में कन्वर्ट कर सकते हैं और आपको लगता है की हाँ, फिलहाल बिटकॉइन की कीमत काफी अच्छी है। मुझे काफी ज्यादा प्रॉफिट हो रहा है तो आप उसे आसानी से अपने बैंक अकाउंट में डाइरेक्टली ट्रांसफर कर सकते हैं। तो यही प्रोसेसर होता है बिटकॉइन खरीदने का और बिटकॉइन बेचने का। तो इसी आपके अंदर आप आसानी से बिटकॉइन खरीद भी सकते हैं और बिटकॉइन बेच भी सकते हैं। आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं है।
बिटकॉइन क्या है। | What is Bitcoin in Hindi –
बिटकॉइन बिटकॉइन बिटकॉइन आजकल आप इस नई करेंसी के बारे में बहुत सुन रहे होंगे, लेकिन क्या आप भी उनमें से एक हैं जिन्हें कुछ समझ में नहीं आ रहा है? इसके अलावा की इस करेंसी को अपने पास रख के लोग रातों रात अमीर बनते जा रहे हैं। तो आइये हम आपको बताते हैं कि ये बिटक्वाइन आखिर है क्या और क्या सच में इसे रातों रात इंसान अमीर बन सकता है?
दोस्तो घूमा, फिरा के बात ये आती है की भाई बिटकॉइन क्या है? तो जैसे इंडिया में रूपीस चलता है, यूएस में डॉलर चलता है। ऐसे इंटरनेट पर बिटकॉइन चलता है। ऐसा मान लीजिए की Bitcoin एक वर्चुअल करेंसी हैं। जिससे न तो आप देख सकते हैं। और न ही आप इसे छू सकते हैं। लेकिन इसके मूल्य या कीमत को समझ सकते हैं। और इससे आप ऑनलाइन खर्च भी कर सकते हैं। इससे आप डिजिटल करेंसी भी कह सकते हैं। अगर आज इंटरनेट नहीं होता तो बिटकॉइन नहीं होता। उसके एग्ज़िस्टन्स भी नहीं होती।
जैसे हम इंटरनेट का यूज़ करते हैं जिसका कोई मालिक नहीं है, वैसे ही हम बिटकॉइन का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसका कोई मालिक नहीं है। इसका इस्तेमाल हम ऑनलाइन पेमेंट के लिए या किसी भी ट्रांजैक्शन के लिए कर सकते हैं। आप बिना किसी बैंक क्रेडिट कार्ड या फिर किसी कंपनी को बीच में लाएँ सीधा ही बिटक्वाइन से ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।
तो अब बात आती है की बिटकॉइन किसने बनाया ? तो ये बनाया था। सतोषी नाकामोतो ने 2009 में और 2009 के बाद किसी को नहीं पता कि यह संतोषी नाकामोटो जो इंसान है। ये कहाँ गया? कौन है? आज तक इसकी मिस्ट्री बनी हुई है।
बिटकॉइन कैसे बना | बिटकॉइन में पैसे कैसे भेजे –
बिटकॉइन में पैसे कैसे भेजते हैं। बिटकॉइन पूरा काम कैसे करता है? तो भाई ये बहुत ही सिंपल सी प्रोसेस है। जैसे आप Paytm में किसी एक वॉलेट से दूसरे वॉलेट में पैसा ट्रांसफर करते हो। ऐसे ही बिटकॉइन भी एक वर्चुअल फॉर्म है। ये ना तो आपको फिज़िकली हाथ में कभी आएगा और ना आपको फिजिकल ही देखने को मिलेगा। ये सारी चीज़ वर्चुअल चलती है।
आपको एक छोटे से उदाहरण से समझाता हूँ। की आप मान लीजिए मैं एक पत्थर उठा के लाया मार्केट से, तो किसी ने बोला की आज की तारीख में इस पत्थर की कीमत कितनी है। तो मैंने कहा आज की तारीख में इसकी कीमत ₹10 हैं, तो आप बोलोगे कि भाई मैं नहीं मानता कि ₹10 है, लेकिन अगर 100 लोग आकर बोले की भाई ये पत्थर की कीमत ₹10 हैं तो आपको भी मानना पड़ेगा।
यही सेम चीज़ हुई है बिटकॉइन में जब नौ 2009 में बना था तब इसकी कोई वैल्यू नहीं थी क्योंकि वह फिजिकल फॉर्म नहीं है। ना ये गोल्ड है, ना पैसा छपा हुआ है, ना किसी को पता है की इसकी क्या वैल्यू है? लेकिन धीरे धीरे लोग इसमें जुड़ते गए। और बिटकॉइन की कीमत बनती गई। और धीरे धीरे इसकी कीमत को लोग मानते गए। और बिटकॉइन की वैल्यू हो गई ।
Bitcoin के फायदे | बिटकॉइन से होने वाले फायदे –
1. Bitcoin एक वोलेटाइल करन्सी है जिसकी वजह से इसकी कीमत में बहुत तेजी से उतार चढ़ाव होता रहता है। और जो लोग इन्वेस्टमेंट की पावर को जानते हैं। या इन्वेसमेंट को समझते हैं।और रिस्क लेने के लिए तैयार होते हैं वो इसका इस्तेमाल इन्वेस्टिंग के लिए कर सकते हैं। और अच्छा खासा पैसा बना सकते हैं।
2. Bitcoin आपके डिजिटल वॉलेट में होती है, जिसकी वजह से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन और आपस में लेनदेन करना बहुत ही ज्यादा आसान और सरल हो जाता है।
3. बिटकॉइन जैसी करंसी में किसी भी देश की सरकार का कोई कंट्रोल नहीं होता जिसकी वजह से किसी भी देश का इन्फ्लेशन या डीमॉनिटाइजेशन जैसी गतिविधि का क्रिप्टोकरेंसी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता।
4. क्रिप्टो करेंसी या बिटकॉइन में लगी हुई है। आपकी कैपिटल कंट्रोल्ड ना होने के कारण आप पूरे विश्व में किसी भी देश में ट्रांजेक्शन कर सकते हैं और आप का ट्रांजेक्शन शुल्क भी ना के बराबर होता है।
5. इसमें ट्रांजैक्शन लेने और देने वाले व्यक्ति के बीच होती है। इसीलिए आपके ट्रांज़ेक्शन को किसी भी तरह से ट्रैक ट्रेस या रिकॉर्ड नहीं किया जा सकता, जिसकी वजह से आपके ट्रांज़ेक्शन गोपनीय बनी रहती है।
बिटकॉइन में इन्वेस्ट करने में होने वाले नुकसान | बिटकॉइन में होने वाले नुकसान –
1. बिटकॉइन की कोई फिजिकल असिस्टेंस नहीं होती जिसकी वजह से आप उसको नोट या सिक्कों के रूप में कन्वर्ट नहीं कर सकते।
2. Bitcoin पर किसी भी देश की गवर्नमेंट का कंट्रोल न होने के कारण इसकी कीमत बहुत तेजी से घटती बढ़ती है, जिसकी वजह से इसमें यदि आप निवेश करते हैं तो आपका रिस्क बहुत बड़ा होता है। कई बार तो इसकी कीमत आसमान छू जाती है और कई बार इसकी कीमत बहुत तेजी से नीचे आ जाती है। इसका मतलब इसमें निवेश करने में रिस्क बहुत ज्यादा होता है और यदि किसी देश की सरकार ने इसको इल्लीगल घोषित कर दिया तो उस समय पर वो रिस्क 100% भी हो सकता है।
3. बिटकॉइन इंडिया में लीगल तो है लेकिन सरकार इसको रिकॉग्नाइज नहीं करती, जिसकी वजह से ये नहीं पता कि कौन सी गवर्नट किस तरह का रूल एंड रेग्युलेशन बिटकॉइन के ऊपर लेकर आए। मतलब भविष्य में इसका क्या होगा इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता।
4. बिटकॉइन या किसी अन्य क्रिप्टो में अगर ट्रांजैक्शन गलत हो जाने पर उसे ठीक नहीं किया जा सकता और यदि एक बार ट्रांजैक्शन गलत हो जाए तो उसको वापस भी नहीं लिया जा सकता। इससे आपको बहुत बड़ा लॉस हो सकता है।
5. बिटकॉइन या अन्य क्रिप्टो में यदि आपके डिजिटल वॉलेट का यदि पासवर्ड गलत हो जाए और आप उसको रिकवर ना कर पाए तो आपकी सारी की सारी डिजिटल करंसी क्रैश हो जाती हैं।
Conclusion :-
दोस्तो उपर हमने बिटकॉइन से जुड़ी जानकारी को आपके साथ शेयर किया हैं। इस आर्टिकल से आपको बिटकॉइन क्या है। बिटकॉइन के फायदे क्या है। बिटकॉइन के नुकसान क्या हैं। इसके बारे में समझ में आया होगा। ( Bitcoin Kya Hai in Hindi ) दोस्तो बिटकॉइन के बारे में ये पोस्ट अगर आपको पसंद आई है। तो अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करें।