देशी आड़, राजपूती आड़ या राजस्थानी आड़ की डिजाइन | Deshi Aad, Rajputi Aad , Rajasthani Aad की Design –
हेलो दोस्तो Desi Jawellery Design में आप सभी का स्वागत हैं। दोस्तो आज की इस पोस्ट में हम Desi Aad की डिजाइन के बारे में बात करने वाले है।
Deshi aad |
सोने की आड़ की डिजाइन – Rajputi Gold aad
दोस्तो देशी आड़ राजस्थान में एक Deshi Jawellery या Gold Jawellery में एक गहने का नाम है। इसके बिना एक राजस्थानी महिला का श्रृंगार अधूरा है। Deshi Aad को राजस्थान में कहीं नामो से पुकारा जाता है। जैसे Aad, Rajputi aad, Rajasthani aad, Jodhpuri Aad, Marwadi Aad, Deshi Aad, Gold Aad, इत्यादि।
👉 हॉलमार्क क्या है। जानिए विस्तार से ( क्लिक करे )
👉 यह भी पढ़े :-
1. देशी आड़ की डिजाइन ( क्लिक करे )
2. जोधा हार की डिजाइन ( क्लिक करे )
3. झुमका जोड़ी की डिजाइन ( क्लिक करे )
4. मिनी आड़ की डिजाइन ( क्लिक करे )
देशी आड़ की डिजाइन, राजपूती आड़ की डिजाइन | Deshi aad ki design, Rajputi aad ki design –
दोस्तो Rajputi jawellery में देशी आड़ का सबसे अहम रोल है। इसके बिना राजपूती गहनों का कोई मोल नहीं है। राजस्थान में महिला के श्रृंगार में एक राजपूती पोशाक का भी अहम रोल होता है। और उस पोशाक पर Deshi Aad यानी राजपूती आड़ सबसे ज्यादा अच्छी लगती है। आजकल हर कोई इस आड़ को बनाना पसंद करते है।
◾यह भी देखे :-
👉 सोहन कंठी की डिजाइन ( क्लिक करें )
👉 मंगलसूत्र की डिजाइन ( क्लिक करे )
👉 बाजूबंद की डिजाइन (क्लिक करें )
राजस्थानी आड़, मारवाड़ी आड़ की बनावट –
देशी आड़, या Rajputi Aad , या Rajasthani Aad की बनावट की बात करे तो इससे आप कम से कम 40 ग्राम जिससे अगर तोला के हिसाब से समझे तो ( सवा तीन तोला ) में बना सकते हैं। और अधिकतम 20 से 25 तोला तक या फिर आप अपने बजट के हिसाब से बना सकते है।
Rajasthani Aad Jawellery Design –
दोस्तो हमारा एक Desi Jawellery Design के नाम से Youtube चैनल भी है। जिसपर हम सभी तरह की सोने की ज्वैलरी, जैसे देशी आड़, सोहन कंठी, मंगलसूत्र, झुमका, नेकलेश, राजपूती बाजू, राजस्थानी ज्वैलरी से संबंधित सभी ज्वैलरी की विडियोज बनाते हैं। और उसके बारे में बताते हैं।
नीचे कुछ देशी आड़ की फोटो या डिजाइनो को दिया गया है। इसमें से आप अपने हिसाब से अपनी मनपसंद देशी आड़ डिजाइन को अपने बजट के हिसाब से बना सकते हैं।
1. देशी आड़ की इस डिजाइन को आप 14 तोला में बना सकते हैं।
राजपूती आड |
2. राजपूती आड़ की इस डिजाइन को आप 10 तोला में बना सकते हैं।
देशी आड़
3. राजस्थानी आड़ की इस डिजाइन को आप 16 तोला में बना सकते हैं।
|
देशी आड़ ज्वैलरी
4. राजस्थानी आड़ की इस डिजाइन को आप 14 तोला में बना सकते हैं।
|
देशी आड़ |
5. जोधपुरी आड़ की इस डिजाइन को आप 16 तोला में बना सकते हैं।
राजस्थानी आड़ |
30. देशी आड़ की इस डिजाइन को आप 12 तोला में बनवा सकते हैं।
Deshi aad |
◾यह भी देखे :-
👉 फैंसी नथ की डिजाइन ( क्लिक करे )
👉 जोधा हार की डिजाइन ( क्लिक करें )
Conclusion –
दोस्तो इस पोस्ट में पसंद आई किसी भी देशी आड़ को अपने किसी निजी ज्वेलर्स को deshi aad या फिर राजपूती आड़ की इस डिजाइन को बनवा सकते हैं।